आज़ाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण रघुवंशी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

प्रायमरी स्कूल के शिक्षक की गुंडागर्दी , पत्रकार के साथ घर मेें घुसकर की मारपीट, जान से मरवाने की दी धमकी, धमकी का आडियो हुआ वायरल

17 सितंबर को सी एम राइज स्कूल में शासन के आदेश के विरूद्ध सरकार के खिलाफ हड़ताल की रूपरेखा तैयार करने सबंधी खबर प्रकाशित करने की बौखलाहट के बाद स्वदेश संवाददाता को जाने से मारने और गुंडो से पिटवाने की धमकी देकर शिक्षक बोला नौकरी छोड़ करूंगा गुंडागर्दी

Advertisement

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां के ग्राम धपाड़ा में पदस्थ प्राथमिक शाला शिक्षक अरूण रघुवंशी द्वारा सीएम राइज स्कूल में शासन के आदेश की अवहेलना कर हड़ताल की तैयारी को लेकर की गई बैठक की खबर छापने से बौखला कर जिले के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश अवस्थी के साथ मारपीट की गई है, इतना ही नही उक्त शिक्षक ने गुंडो को दारू पिला कर बेईज्जत करने और मर्डर करवाने तक की धमकी दे डाली, जिसका आडियो भी वायरल हो रहा है, रविवार की रात करीब 11 बजे अरूण रघुवंशी द्वारा पत्रकार के घर में घुसकर मारपीेट की गई जिसके बाद तहसील के सभी पत्रकारों के साथ पीडि़त पत्रकार की शिकायत पर एस पी गुरूकरन सिंह ने संज्ञान लेकर शिक्षक अरूण रघुवंशी के विरूद्ध धारा 452, 323, 294, 506, 427 और 507 का अपराध पंजीवद्ध किया है।
बता दें कि ग्राम धपाड़ा में पदस्थ शिक्षक अरूण रघुवंशी का ध्यान अपने स्कूल के बच्चों को पढ़ाने में कम बल्कि शिक्षक संगठनो के माध्यम से राजनीति करने में ज्यादा लगा रहता है, जिसके बाद हाल में उसने आजाद अध्यापक संघ में जिला अध्यक्ष का पद लेकर ज्ञापन आदि सौप कर अधिकारियों की नजरों में आना शुरू किया है, घटना अनुसार संवाददाता द्वारा 17 सितंबर को यहां के सीएम राइज स्कूल में वल्लभ भवन के आदेश के विरूद्ध जाकर प्राचार्य रामकिशोर दुबे की मौजूदगी में सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन हड़ताल की तैयारी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अरूण रघुवंशी की बातों में आकर सीएम राइज स्कूल के शिक्षक भी शामिल हो गए, इतना ही नही अरूण रघुवंशी, राजन रघुवंशी के साथ मिलकर सीएम राइज स्कूल परिसर में शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। जिसके फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे, उक्त कृत्य का समाचार जब स्वदेश समाचार पत्र के संवाददाता द्वारा प्रकाशित किया गया तो, शिक्षक रघुवंशी ने रात करीब 10 बजे धमकी देना शुरू किया, बाद में मीडियाकर्मी के भाई के मोबाइल फोन पर जान से मरवा देने, गुंडो को शराब पिला कर इज्जत बेइज्जत करवाने की धमकी दी गई, कुछ देर बाद धमकी भरे आडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से बौखला कर शिक्षक अरूण पत्रकार मुकेश अवस्थी के घर में घुस गया और गालीयां देते हुए कालर पकड़कर मारपीट करने लगा, जिसके बाद पीडि़त ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की सूचना के बाद एस डी ओ पी चौधरी मदन मोहन समर ने थाने पहुंचकर मामले में तत्काल एफ आई आर दर्ज कराई है।

शिक्षक अरूण रघुवंशी की कार्यशैली आमर्यादित
ग्राम धपाड़ा में पदस्थ शिक्षक रघुवंशी की शैली शुरू से ही शिक्षक संगठनो से जुड़कर राजनीति करने की रही है, पूर्व में एस जे एल स्कूल परिसर में शासकीय दस्ताबेजो को जलाने की घटना इसके द्वारा की गई थी, जिसकी शिकायत तत्कालीन प्राचार्य हेमंत भटट के समय पुलिस थाने में की गई थी, साथ ही पिछले वर्ष विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबूओ को गाली गलौच और अभद्रता की शिकायत भी थाने में की गई थी , उक्त मामले अरूण रघुवंशी द्वारा माफी मांगने पर प्रकरण में समझौता हुआ था, वही कुछ वर्षो पूर्व ग्राम धापाड़ा में वार्षिक परीक्षा के दौरान नकल करवाने की मामला पकड़ में आने के बाद शासन स्तर पर वेतन वृद्धि संचयी रूप से रोकने की कार्यवाही की गई है।

Advertisement