पार्षद की बजाय हारे हुए प्रत्याशी से बटवा दी राहत राशि

.

भाजपा नेताओं का दबाव
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर। यहां के मातापुरा वार्ड में एक हितग्राही को नगर परिषद की योजना शाखा में काम करने वाले कर्मचारी संजीव दुबे ने संबल योजना की राशि को वार्ड से भाजपा टिकिट पर चुनाव लड़ने वाले हारे हुए प्रत्याशी के हाथों से राशि बटवा दी। जबकि मातापुरा वार्ड से कांग्रेस प्रतीक भास्कर मांझी विजयी होकर पार्षद निर्वाचित हुये है। नगर परिषद कर्मचारी की इस कार्यशैली को लेकर वार्ड पार्षद भास्कर मांझी ने कार्यवाई की माग की है। वही मातापुरा के डालचंद साहू के हाथ से 5 हजार की राशि हितग्राही आबिद खान को देने की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद कांग्रेस सहित आम लोगो ने विरोध जताया है।
बता दे कि मातापुरा वार्ड से भास्कर मांझी निर्वाचित हुए है , लेकिन नगर परिषद की योजना शाखा में काम करने वाले कर्मचारी संजीव दुबे ने मातापुरा वार्ड के ही कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर आबिद खान की पत्नी की मृत्यु होने पर अंतेष्टि सहायता राशि 5 हजार हितग्राही को प्रदान करने वार्ड पार्षद के बजाय हारे हुए प्रत्याशी को बुलाकर बटवा दी। जिसकी बकायदा फोटो भी ली गई और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी गई। मामला सामने आने पर वार्ड पार्षद ने सीएमओ दीपक रानवे से कार्यवाई की माग की है वही भास्कर का कहना है कि मेरे द्वारा एसडीएम और जिला कलेक्टर के समक्ष इस कृत्य की शिकायत की जाएगी , जिम्मेदार कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाई होना चाहिये । उधर सीएमओ दीपक रानवे का कहना है कि कर्मचारी ने गलती की है , लिखित शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी। बता दे कि नगर परिषद वार्ड पार्षदो के परिणाम 17 जुलाई को घोषित होने सहित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के परिणाम भी 5 अगस्त को घोषित होने के बाद अभी तक न तो निर्वाचित अध्यक्ष ने नगर परिषद कार्यालय सहित नगरीय निकाय की कार्यशैली की ओर ध्यान दिया है और न ही आज दिनांक तक किसी प्रकार की गड़बड़ी पर रोक लगाने का प्रयास किया है जिसके चलते आज भी नगर परिषद कार्यालय में सत्ताधारी दल के कुछ लोगो का हस्तक्षेप बेरोकटोक जारी है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या नगर परिषद अध्यक्ष लता पटेल अपने दायित्वों का सही निर्वहन कर पायेगी या नगर परिषद कोई और लोग चलायेंगे।