सुुरक्षित पर्यटन हेतु संकल्प का आयोजन मड़ई में सम्पन्न
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर। यहां मंगलवार दिनांक 23/08/2022 को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के सहयोग से महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत इस रक्षाबंधन संकल्प सुरक्षित पर्यटन का कार्यक्रम मड़ई madhai में आयोजित किया गया ।
जिसमे महिलाओं ने बढ़ चढ़ के भागीदारी की ओर महिला सुरक्षा के नारे लगाए ।
इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था की पंचमढ़ी संकुल प्रमुखअर्चना दास के द्वारा इस कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व किया गया| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से “रक्षाबंधन_संकल्प सुरक्षित पर्यटन का”पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गाइड जिप्सी एवम् ऑटो चालक, होटल कार्यकर्ता, इंडियन ग्रामीण सर्विसेस द्वारा पचमढ़ी संकुल के पर्यटन स्थल मढ़ाई पर मध्य प्रदेश टूरिज्म द्वारा चलाये जा रहे अभियान “संकल्प सुरक्षित पर्यटन
का” अभियान के अंतर्गत पर्यटकों की सुरक्षा के लिए होटल कार्यकर्ताओं, जिप्सी चालकों, दुकानदारो, गाड़ियों के द्वारा संकल्प लिया गया.