मिनी क्रूज के डूबने में लापरवाही किसकी
रिपब्लिक टुडे,भोपाल।
तेज़ बारिश के चलते भोपाल में पानी भर गया , तो बड़ी झील में भी साल भर के लिये अब पानी की कमी नही रहेगी। पर्यटकों को लुभाने के लिए लेक व्यू में छोटी छोटी वोट सहित एक मिनी क्रूज की भी व्यवस्था थी , अनदेखी और लापरवाही के चलते क्रूज में पानी भर गया और देखते देखते टूरिस्ट की पसंद मिनी क्रूज अब बड़े तालाब में समा गया है जिसकी अभी तक जिम्मेदारी तय नही की गई है।
बता दे कि झमाझम बारिश के चलते मौसम भी खुशनुमा हो रहा है तो अब बड़ी झील के वोट क्लब में पूरे तालाब का आनद लेने आने वाले पर्यटकों को अब झील में शमा गए क्रूज को बाहर निकलने का इंतजार करना होगा। क्रूज के पिछले हिस्से में पानी भरने ओर फिर उसका तालाब में डूब जाना एक हादसा है जिसकी जबावदेही स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी के ऊपर तय नही की गई है। लापरवाही के चलते झील के आसपास घूमने जाने वाले टूरिस्ट निराश हो रहे है।