महाशिवरात्रि मेला की व्यवस्था करेगा प्रशासन
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां प्राचीन शिवालय में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाला मेला इस वर्ष नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यवस्थित किया जाएगा। नगर के इस आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की है।
बता दे कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का मेला लगाने की तैयारी स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है। मेले में बाहर से आने वाली दुकानों के लिये स्थल साइज़ व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा की जाएगी। उधर वर्षों से मंदिर की पूजन व्यवस्था देखते आ रहे पुजारी माखन लाल और गोविंद शर्मा ने प्रशासन से आग्रह किया कि मंदिर क्षेत्र में लगने वाले मेला की व्यवस्था और बैठकी राशि की वसूली वे लेते आ रहे हैं इस वर्ष भी उन्हें ही दी जाए। जिस के बाद आम सहमति से तय किया गया कि मेला व्यवस्था में लगने वाले खर्च को काटकर शेष बची राशि पुजारी को दे दी जाएगी।
मेला के सम्बंध बैठक के दौरान तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम, सीएमओ नरेंद्र सिंह पटेल , टी आई विक्रम रजक , पूर्व नप अध्यक्ष संतोष मालवीय, समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल, रमेश चंद्र खंडेलवाल, आकाश रघुवंशी, प्रकाश मुद्गल, अन्नू दिवान, जय प्रकाश माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।