नपा कार्यालय पहुंचे एसडीएम को नही पहचान पाया स्टाफ
(नवागत एसडीएम अखिल राठौर ने नगर परिषद कार्यालय पहुंच कर सभी विभागों का किया निरीक्षण, साफ सफाई सहित फर्नीचर उपलब्ध कराने के दिए निर्दे्रश )
रिपब्लिक टुडे,सोहागपुर।
यहां सोमवार को सिवनी मालवा से ट्रांसफर होकर सोहागपुर एसडीएम का प्रभार लेकर मंगलवार की शाम एसडीएम अखिल राठौर ने नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर सीएमओ नरें्रद रघुवंशी और सब इंजीनियर आर पी चौबे के साथ बैठकर कार्यालीन गतिविधियों का जायजा लिया।
जब शाम करीब 4 बजे एसडीएम श्री राठौर नपा कार्यालय पहुंचेे तो कार्यालय में पदस्थ भृत्य जगदीश कुशवाहा ने अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए अचानक उन्हें न पहचानते हुए पूछा आपको क्या काम है और किस से मिलना है। तब एसडीएम श्री राठौर ने प्यून जगदीश कुशवाहा को प्रशासक कक्ष खोलने को कहा और स्वयं का परिचय दिया, दरअसल कार्यालय के कर्मचारी नवागत एसडीएम को पहचान नही पाये थे। जिसके बाद एसडीएम ने राजस्व शाखा में प्रभारी संजय परसाई को पेंडिग पड़ी वसूली को शीघ्र करने के निदे्र्रश दिए उन्होने कहा कि बड़े बकायादारो को नोटिस देकर वूसली अभियान चलाओ, उधर एकान्ट शाखा दयाशंकर गौर, सरला सनकत, दीपक डोंगरे, अजय बारसिया से सहित अन्य कर्मचारियों से परिचय प्राप्त
कि या। एसडीएम ने कम्प्यूटर आपरेटरर्स की सुविधा के साथ साथ स्टाफ के लिए फर्नीचार क्रय करने को भी कहा। अपने स्वभाव से तेज तर्रार कार्यशैली के चलते एसडीएम ने सभी कर्मचारियों को व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा है। खासकर कार्यालय में सफाई व्यवस्था पर एसडीएम को फोकस रहा, इस दौरान सीएमओ नरेंद्र रघुवंशी,सब इंजीनियर आर जी चौबे, एकान्ट शाखा प्रभारी दयाशंकर गौर, सरला सनकत, बाजार प्रभारी संजय परसाई , राजस्व शाखा प्रभारी हाकम सिंह परते सहित भाजपा कार्यकर्ता अश्वीनि सरोज,अभिनव पालीवाल आदि मौजूद रहे।