पिपरिया – सांडिया मार्ग पर की गई महा पौधरोपण अभियान की शुरुआत

पिपरिया – सांडिया मार्ग पर की गई महा पौधरोपण अभियान की शुरुआत

विश्व पर्यावरण दिवस पर मछवासा स्टॉप डैम पर नर्मदा जल से किया पौधों को सिंचित

रिपब्लिक टुडे पिपरिया।पिपरिया ऑल स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर महा पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई शहर के मछवासा नदी पर बने स्टॉप डैम के दोनों छोरों पर वॉलिंटियर्स द्वारा पौधारोपण किया गया ।पासा संस्थापक हर्षित शर्मा ने बताया कि यह अभियान केवल पौधारोपण अभियान नहीं है बल्कि इसे जन अभियान बनाना है पिपरिया से सांडिया मार्ग पर सालों वर्ष पूर्व जिस तरह हजारों पेड़ हुआ करते थे अब इस मार्ग पर केवल सैकड़ों पेड़ ही बचे हैं। प्राकृतिक संरक्षण के लिए शुरू हुई इस मुहिम का युवाओं सहित शहर के नागरिकों ने भी समर्थन किया ।शनिवार को सुबह मछवासा नदी पर बड़ी संख्या में युवा वर्ग द्वारा एकत्रित होकर लगभग तीन दर्जन पौधे लगाए गए यह अभियान पिपरिया से शुरू होकर सांडिया ग्राम तक निरंतर जारी रहेगा।

संकल्प फाउंडेशन ने भी किया सहयोग

द्वारा शुरू की गई इस मुहिम का संकल्प फाउंडेशन द्वारा भी सहयोग किया गया संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक niranjan वैष्णव व रुपेश राय समेत बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने पहुंचकर वृक्षारोपण किया ।पासा सह संस्थापक हरीश गोस्वामी ने बताया इस अभियान को लोगों का समर्थन मिल रहा है हमने यह अपील भी की है कि कोरोनावायरस के कारण जिन परिवारों ने अपनों को खोया है वह परिवार भी उन दिवंगत जनों की स्मृति में एक पौधा अवश्य लगाएं ।इस दौरान पासा टीम के आदित्य दुबे, बापी विश्वास, रिंकू पटेल, कुलदीप माँझी, अंशु कहार, शुभम रघुवंशी, यश अग्रवाल, लकी रघुवंशी, आमिर खान, सारांश शर्मा,लकी खान,नूर खान, भूमि ,मुस्कान राघवानी, मयूरी राजपूत ,रितिका राज , आस्था राजपूत ,मुस्कान चौरासिया, शक्ति नामदेव, अम्बर चौहान,श्रवण ठाकुर, आदि वालंटियर्स मौजूद रहे।