पिपरिया नगर सहित 6 ग्रामों में किया गया टीकाकरण

पिपरिया नगर सहित 6 ग्रामों में किया गया टीकाकरण
रिपब्लिक टुडे पिपरिया। होशंगाबाद जिले के पिपरिया तहसील में आज पिपरिया आर‌एन‌ए स्कूल व जनपद पंचायत पिपरिया सहित ग्राम हथवांस,रामपुर, गाड़ाघाट,सांडिया, खापरखेड़ा,तरौनकला में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया,ज्ञात हो कि वर्तमान समय में चल रही कोरोना महामारी लोगों को अपना शिकार बना रही है व इससे बचने के लिए सावधानी ही सबसे बडा उपाय है मास्क लगाना व शारीरिक दूरी बनाए रखने सहित वैक्सीन लगवा कर अपने आप को सुरक्षित करना ही उपाय है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग भी अब धीरे धीरे जागरूक हो ग‌ए है व वह स्वयं आगे आकर अपने आप को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगवा रहे हैं मध्यप्रदेश शासन द्वारा पहले आओ पहले पाओ अभियान के तहत लोग केन्द्र पर ही आधार कार्ड व अपना मोबाइल फोन लेकर पहुंच रहे हैं व तुरन्त रजिस्ट्रेशन कराकर आसानी से वैक्सीन लगवा रहे हैं।

सेंटर पर कैसे लगती है वैक्सीन
वैक्सीन लगवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र व केन्द्र पर लेकर जाना है वहां पर सबसे पहले आपको टोकन दिया जायेगा व उसके बाद आपका नंबर आने पर आपका आनस्पाट रजिस्ट्रेशन किया जायेगा जिसमें आपसे पहचान पत्र मांगा जायेगा जिसकी जानकारी आनलाइन दर्ज की जायेगी व फिर आपको आपको वैक्सीन लगाई जाएगी।

वैक्सीन लगवाने के पहले व बाद में क्या करना है

घर से वैक्सीन लगवाने अगर आप जा रहे हैं मास्क लगाकर ही वैक्सीन सेंटर जावे व भोजन करने के बाद ही वैक्सीन लगवाए व वैक्सीन लगने के बाद 20-30 मिनट वैक्सीन सेंटर पर ही बैठे व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपको पैरासिटामोल टेबलेट दी जाएगी अगर आपको वैक्सीन लगने के बाद घर पर आकर बुखार आता है तो वैक्सीन सेंटर पर बताई गई मात्रा में दवाई का सेवन करें व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए नियमो का क‌डाई से पालन करे व वैक्सीन लगने के बाद अगर आप गुटखा तंबाकू का नशा करते हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए समय तक नशा बिल्कुल ना करे।

पहला डोज लगने के बाद दूसरा डोज कब लगेगा

वर्तमान समय में कोविशील्ड व कोवैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें कोविशील्ड के पहले डोज लगने के बाद दूसरे डोज के 84 दिन अंतर रखा जाता है व कोवैक्सीन का दूसरा डोज 28 से 42 दिन का अंतर रखा जाता है।