सरकारी अस्पताल खस्ताहाल, जिम्मेदारों की लापरवाही से मरीज परेशान
जिम्मेदारों की लापरवाही से मरीजों को परेशानी
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां तहसील क्षेत्र के शोभापुर कस्बे में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का खस्ताहाल है। सरकारी अस्पताल में न तो मरीजो के लिये कूलर की व्यवस्था है और न ही पंखो की हवा मरीजो को दी जा रही है, इतना ही नही पानी की मोटर भी खराब होने से पानी सप्लाई भी बाधित है, ऐसे में प्रसूति व अन्य इलाज के लिये आने वाले मरीज और उनके परिजन जाए तो कहा जाए। जिम्मेदार प्रभारी डॉक्टर सुनील निगम की लापरवाही भी सामने आ रही है, शोभापुर के भाजपा नेता शरद दुबे का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में 6 डिलेवरी वाले मरीज भर्ती है उन्हें न कूलर की व्यवस्था है और न ही पंखे की , मरीजो के परिजन घर से निजी पंखा लाकर उपयोग कर रहे है। उधर डॉक्टर सुनील निगम का कहना है कि कूलर ताले में रखे है ,

और खराब कंडीशन में है, साथ ही मोटर भी बन्द पड़ी है। लापरवाही का पूरा ठीकरा उन्होंने अधीनस्थ स्टाफ के सर फोड़ते हुए कहा कि स्टाफ के लोग 3 – 3 घण्टे मोटर को चालू छोड़कर नदारद रहते है, पंखों का उपयोग भी अनावश्यक रूप से किया जाता है। डॉक्टर और अधीनस्थ स्टाफ के बीच आपसी सामंजस्य न होने के चलते अस्पताल पहुचने वाले मरीजो को सुविधाएं नही मिल पा रही है। अस्पताल में पानी की समस्या को देखते हुए शोभापुर के अवधेश नामदेव ने पीएचई विभाग के कर्मचारी दर्शन सिंह धुर्वे को बुलाकर हैंडपंप चालू करवाया है ,
बता दे कि शोभापुर उप स्वास्थ्य केंद्र पिछले सालों से लगातार चर्चा में है, यहां पुलिस प्रकरणों में एमएलसी को लेकर भी पूर्व में वाद विवाद हो चुके है , साथ ही डॉक्टर सुनील निगम का मुख्यालय पर न रहना सहित उनकी लगातार उपलब्धता अस्पताल में न होना भी सवाल खड़े करता है। जिम्मेदार डॉक्टर सुनील निगम का कहना है कि उनकी ड्यूटी सोहागपुर सीएचसी में लगी हुई है जिसके कारण ध्यान नहीं दे पा रहे है। बता दे कि शोभापुर में लंबे समय से पदस्थ होने के चलते लोगो ने डॉक्टर निगम के स्थान्तरण की मांग की है।

इनका कहना है –
डॉक्टर सुनील निगम की ड्यूटी सोहागपुर में लगाई थी लेकिन वे सप्ताह में 2 दिन ही आये है, उन्हें मेरे द्वारा शोभापुर जॉइन करने को बोल दिया गया था। खस्ताहाल व्यवस्था को लेकर भी मैं उन्हें सुधार के लिये बोलती हूँ ,जिसकी मॉनिटरिंग भी मेरे द्वारा की जाएगी।
डॉक्टर रेखा सिंह गौर
ब्लाक मेडिकल ऑफिसर सीएचसी सोहागपुर।