पंचायत सचिव संगठन बनखेड़ी ने कलेक्टर के नाम सहायक लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निराकरण नही होने पर 10 मई से कलम काम कार्यालय बंद करेगे पंचायत सचिव
“कोरोना योद्धा नही तो काम नही”पंचायत सचिव संगठन बनखेड़ी जिला कलेक्टर के नाम सहायक लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निराकरण नही होने पर 10 मई से कलम काम कार्यालय बंद करेगे पंचायत सचिव
रिपब्लिक टुडे बनखेड़ी।वर्तमान समय में कोरोना पाज़िटिव मरीज हर छोटे बड़े शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भारी संख्या में मिल रहे हैं व इस चिंताजनक समय में भी ग्राम पंचायत सचिव,व रोजगार सहायक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपने अपने कार्य क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे हैं व इसी संबंध में आज जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों ने जिला कलेक्टर के नाम सहायक लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें इन्होंने बताया कि पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों समेत ग्रामीण विकास विभाग के जमीनी अमले को भयंकर कोरोना महामारी के दौरान जमीनी स्तर पर कार्यो को देखते हुए कोरोना योद्धा घोषित करने के लिए 26 अप्रैल 2021 को जिला कलेक्टर सहवानो को पंचायत सचिव व सहायक सचिव समेत ग्रामीण विकास विभाग के अमले को जिला वार कोरोना योद्धा के अंतर्गत पात्र कर्मी के आदेश जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं इसके बावजूद प्रदेश भर से 10-12 कलेक्टर सहवान के द्वारा उनके द्वारा पूर्व में जारी किए गए आदेश निरस्त कर दिए गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार आदेश निरस्त करने के लिए भोपाल स्तर से VC में निर्देश दिए गए हैं।वही उक्त ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना महामारी के बीच डयूटी करते हुए मध्यप्रदेश में 50 से अधिक पंचायत सचिव व रोजगार सहायक सचिवो की मृत्यु हो चुकी है , इसके बावजूद अधिकारियों के द्वारा प्रदेश के 46 हजार सचिवो व रोजगार सहायक सचिवो के कोरोना योद्धा नाम पर आंख मिचौली की जा रही है सुबह से शाम तक बिना सक्षम अधिकारी के लिखित ड्यूटी आदेश जारी किए वाट्सएप मैसेज के माध्यम से काम कराया जा रहा है,वही सचिव संघ के अध्यक्ष ने बताया कि 9 मई 2021 तक अगर समस्याओं का निराकरण नही किया जाता है तो सचिव व रोजगार सहायक सचिव 10मई2021 से कलम कार्यालय काम बंद करेगे, व अपने परिवार व स्वास्थ्य की चिंता करते हुए घर में रहेगे।कोरोना योद्धा नही तो काम नही के लिए बाध्य होंगे जिसका जवाब दार प्रशासन स्वयं होगा।