कोरोना से जंग:-ग्राम गाड़ाघाट के ग्रामीणों ने स्वयं सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम की सीमाओं को किया सील
कोरोना से जंग:-ग्राम गाड़ाघाट के ग्रामीणों ने स्वयं सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम की सीमाओं को किया सील
रिपब्लिक टुडे पिपरिया। कोरोना महामारी वर्तमान समय में पूरे भारत में हाहाकार मचा रही है व बडी संख्या में कोरोना पाज़िटिव मरीज हर छोटे बड़े शहरो में मिल रहे हैं व अब तो कुछ ग्रामो में भी कोरोना पाज़िटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसके चलते होशंगाबाद जिले में कोरोना उर्फ जनता कर्फ्यू लगाया गया है महामारी के लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ग्राम गाड़ाघाट के ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्णतः रोक लगा दी है व ग्राम के सुनील पटेल,, संदीप पटेल, मनीष पटेल,चंदन पटेल,अमित पटेल, ग्राम कोटवार राकेश मैहरा ने ग्राम में भ्रमण कर बिना कार्य के ग्राम में घूम रहे ग्रामीणों से घर में ही रहने की अपील की व मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाए रखने सहित बार बार हाथ धोने की अपील की,वही अगर किसी को सर्दी जुखाम बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं तो तुरन्त शासकीय सिविल अस्पताल पिपरिया में कोरोना टेस्ट कराने की बात कही अगर सही समय में कोरोना का इलाज हो जाए तो यह बीमारी ठीक हो जाती है व होशंगाबाद जिले में कोरोना का मात देकर अब तक कई लोग घर आ चुके हैं बस हमें सावधानियां बरतनी की आवश्यकता है व अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले व मास्क लगाकर शारीरिक दूरी बनाए रखें।वही ग्राम पंचायत रोजगार सहायक संदीप पटेल संदीप पटेल ने बताया कि अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति ग्राम में प्रवेश करता है तो उसको ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए क्वारांइटिन सेंटर में क्वारांइटिन किया जायेगा।