25 वर्षीय पवन ने लगवाया कोविड वैक्सीन, वैक्सीन लगवाने की कि अपील
रिपब्लिक टुडे, होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र प्रभावी उपाय है वैक्सीन। यह कहना है होशंगाबाद जिले के निवासी 25 वर्ष पवन शर्मा का जिन्होंने आज अपने निर्धारित केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद पहुंचकर कोविड वैक्सीन लगवाया। पवन शर्मा ने सभी पात्र जनों से अपील की कि वे वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, वैक्सीन लगवाने के बाद उनके स्वास्थ्य पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा हैं।
उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद जिले में आज 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के नागरिकों का वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ हुआ। इस आयु वर्ग के लिए निर्धारित केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में पंजीकृत नागरिकों को वैक्सीन लगाएं गए।