युवा टोली ने संभाला गांव,कोरोना के नहीं जमने दिए जाएंगे पांव
युवा टोली ने संभाला गांव,कोरोना के नहीं जमने दिए जाएंगे पांव
रिपब्लिक टुडे पिपरिया। होशंगाबाद जिले के पिपरिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम गाड़ाघाट में कोरोना महामारी से गांव को बचाने के लिए युवाओं ने प्रत्येक मोहल्ले में टोली बनाकर ग्राम को सुरक्षित रखने के प्रयास किए जा रहे हैं ग्राम मे कोरोना पाज़िटिव मरीज मिलने से ग्राम के लोगों में डर का माहौल है व कुछ लोग ग्राम में बिना मास्क लगाएं भी देखें जाते थे,यह सब देखते हुए ग्राम के युवाओं ने ग्राम को कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रत्येक मोहल्ले में दो तीन युवाओं की टोली बना ली है व जो बिना मास्क ग्राम में घूमते हैं उनको मास्क लगाने की समझाइश देने का कार्य किया जा रहा है वही आज ग्राम गाड़ाघाट में गांव के युवाओ ने सैनिटाइजर का छिड़काव किया व रोको टोको अभियान की शुरुआत की,व बाहरी लोगों का ग्राम में प्रवेश पूर्णतः बंद कर दिया गया है।वही आज ग्राम गाड़ाघाट पंचायत सचिव लालजी रघुवंशी, रोजगार सहायक सचिव संदीप पटेल,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज सोनी,मालती मैहरा,आशा कार्यकर्ता जयश्री ठाकुर ने शासकीय स्कूल में ग्रामीणो के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए भाप केन्द्र का शुभारंभ किया जिसमें एक कुकर व पाईप की मदद से ग्रामीण सुबह शाम भाप लें सकेगे।वही आज ग्राम के युवा सुनील पटेल,चंदन पटेल, राजकुमार पटेल, नरेंद्र पठारिया, राहुल तिवारी, अभिषेक पटेल,दीपक तिवारी,कमल पटेल, राकेश मैहरा, राजकुमार गुर्जर,तेजराम ठाकुर, सहित अन्य युवाओं की सहयोग से ग्राम में सोनिटाइजर का छिड़काव किया गया व आशा कार्यकर्ता जयश्री ठाकुर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज सोनी द्वारा ग्राम में सर्वे करने का कार्य चल रहा है जिसमें सर्दी जुखाम बुखार जैसे लक्षण होने वाले लोगों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है वही ग्राम की युवा टोली भी ग्राम को कोरोना महामारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।