होशंगाबाद जिले के बाबई में रंजिश के चलते युवक पर तलवार से हमला
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार
रिपब्लिक टुडे होशंगाबाद। माखन नगर के टांडा मोहल्ला निवासी अनवर खान काम से बालाजी कॉलोनी गया था तभी उसे बालाजी कॉलोनी निवासी मिंटू ने फोन कर बुलाया अनवर जैसे ही पहुंचा मिंटू गंदी गंदी गालियां देने लगा मिंटू और अनवर के बीच में पुरानी रंजिश थी जिसके चलते मिंटू ने अनवर पर धारदार हथियार तलवार से हमला किया जिससे उसे कई जगह चोट आई है हमले के वक्त हेमंत यादव और इरशाद वहीं खड़े थे उन्होंने तुरंत अनवर को अस्पताल पहुंचाया पुलिस ने अस्पताल जाकर ही घटना की रिपोर्ट दर्ज की की और एक टीम गठित कर आरोपी मिंटू खान को घटना के चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है वही अनवर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल होशंगाबाद रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है