होशंगाबाद में मां बेटी की कुल्हाड़ी से की नृशंस हत्या, दूर दूर फेंके शव, क्षेत्र में फैल गई दहशत
घटना की सूचना मिलते ही एसपी गुरुकरन सिंह, एएसपी और एसडीओपी ने किया घटना स्थल पर किया मौका मुआयना ,युवक ने घर में घुसकर किए कई वार, पारिवारिक विवाद आया सामने
रिपब्लिक टुडे, नर्मदापुरम।
जिला मुख्यालय में मीनाक्षी चौक के आगे मालवीय हॉस्पिटल के पीछे पीली खंती क्षेत्र में रविवार को शाम लगभग पांच बजे के आसपास जिंतेंद्र जरिया( जीतू ) नामक युवक ने मां बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, हत्या को अंजाम देने वाला जितेंद्र जरिया (जीत्तू) ऑटो चलाता है।
शाम 5 बजे के लगभग पीली खंती क्षेत्र में हत्या के बाद एक एक शव मिला और एक शव दो – तीन घर छोडक़र हत्यारे ने गेट के पास फेंक दिया था। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के चलते विवाद था। इसके चलते युवक जीत्तू ने दोनों मां बेटी की हत्या कर दी। युवक मां और बेटी से किसी बात को लेकर परेशान था। रोड और घर के आसपास भारी खून फैल गया था। हत्या की इस बड़ी घटना की खबर मिलते भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आसपास सनसनी का माहौल हो गया लोग घरों में कैद हो गए । बताया जाता है कि युवक मां और बेटी से बहुत परेशान था। इसको लेकर उसने हत्या कर दी। इसके साथ ही पुलिस ने धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मां और बेटी के शव मौके से पुलिस चादर में भरकर जिला चिकित्सालय ले जाया गया। युवक ने महिला पूजा मौर्य और उसकी बेटी पल्लवी मौर्य को धारदार हथियार से जब तक मारा जब तक वह अचेत हो गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई । पूरा परिसर खून से लथपथ हो गया था। दीवाल पर भी खून के छीटें आ गए। एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई और बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सहित मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरुकरण सिंह, एएसपी आशुतोष मिश्र एसडीओपी पराग सैनी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक ने मुआयना किया और सभी चीजों को देखा। इसके साथ ही एफ एस एल टीम ने भी बारीकी से जांच की।
रोड पर पड़े थे क्षत विक्षत शव
क्षेत्र में युवक ने धारदार हथियार से दोनों मां बेटी पर हमला कर दिया जिससे सनसनी फैल गई। दोनों के शव गेट के पास मिले। एक का उनके घर के पास और दूसरे का चार-पांच घर छोडक़र शव मिला । काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ था। तत्काल पुलिस ने कार्रवाई कर युवक को गिरफ्तार कर लिया और शव को जिला चिकित्सालय भिजवाया। अब पुलिस जांच कर रही है। मालवीय अस्पताल के पीछे पीली खंती कॉलोनी में कुल्हाड़ी मारकर की दोनों मां बेटी की हत्या की जांच पुलिस कर रही है। गुस्साए मृतकों के परिजनों ने आरोपी के ऑटो में पथराव कर की तोडफ़ोड़ की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिनकी हत्या की गई उनके आपराधिक रिकॉर्ड है। हत्यारा और जिनकी हत्या हुई उनका रिकॉर्ड अपराध है। हत्या किन कारणों से हुई है जांच की जा रही है।
हत्या के आरोपी के घर मे किराए से रहती थी मृतक
युवक जितेंद्र जरिया के घर मे दोनों माँ बेटी किराए से रह रही थी। बताया जा रहा है कि युवक ओर महिलाओं की मकान को लेकर विवाद हो रहा था वही प्रेम प्रसंग की चर्चा भी है पुलिस हत्या के कारण का सभी एंगल से पतासाजी कर रही है।
इनका कहना है
शाम 5:30 के लगभग दो डेथ बाडी की सूचना पुलिस को मिली थी। दोनों महिलाएं थी। एक मां और बेटी। मां पूजा मौर्य और बेटी पल्लवी मौर्य । सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस यहां यहां पहुंची और मौका मुआयना किया। अभी साक्षी जुटाए जा रहे हैं । जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा । प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है । संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। पुलिस जांच कर रही है
डॉ गुरुकरण सिंह , पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम
रिपोर्ट – मुकेश अवस्थी नर्मदापुरम।