कांग्रेस की चुनाव आयोग में शिकायत, आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे BJP और AAP

congress complains BJP & AAP violationg code of conduct लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी द्वारा आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने की शिकायत लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है.

दिल्ली कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल पंप, मेट्रो स्टेशन, मोहल्ला क्लिनिक, डीटीसी बसों और केंद्रीय सरकार समेत दिल्ली सरकार के अधीन भवनों पर आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले पोस्टर-होर्डिंग ने हटाए जाने पर ऐतराज जताया है.

मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता मंगतराम सिंघल ने बताया कि नरेंद्र मोदी और केजरीवाल की तस्वीर सहित दिल्ली के नागरिकों को दी जाने वाली रियायतों को दर्शाने वाले पोस्टर चुनाव आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन है.

Advertisement

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली चुनाव कार्यालय को बीजेपी और आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के प्रमाण सौंपते हुए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही तुरंत ऐसे पोस्टरों को दिल्ली के पेट्रोल पंपों से हटाने की मांग भी की.

Advertisement