Sohagpur गर्मी के चलते छोटे छोटे ठेकेदारों ने शुरू की प्याऊ

नगर परिषद नही कर पाई प्याऊ की व्यवस्था

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
भीषण गर्मी के चलते लोग हलाकान हो रहे, ऐसे में पीने के पानी की उपलब्धता भी जरूरी है, वर्षो से नगरीय निकाय द्वारा बाजार में बस स्टैंड पर, कोर्ट चौराहे, रेलवे स्टेशन सहित कमानिया गेट के पास प्याऊ संचालित की जाती थी, लेकिन अप्रैल माह में अभी तक नगर परिषद द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नही की गई है।

Advertisement

लेकिन छोटे छोटे मकान आदि बनाने का काम करने वाले ठेकेदारों ने समाजिक सरोकार में आगे आकर रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंच तिराहा, शंकर मंदिर के समीप मटके रखकर प्याऊ शुरू की है, चर्चा के दौरान ठेकेदार विनोद यादव ने बताया कि नगर में और स्थानों पर भी मटके रखकर प्याऊ संचालित करेगें। इस पुनीत कार्य हेतु भवन निर्माण ठेकेदार विनोद यादव, राजेश बरसानिया, रघुवीर अहिरवार, गुडडू कुशवाहा ने सरहानीय कार्य किया है जिनकी प्रशंसा नगर में हो रही है।

Advertisement