दस्तखत कर स्कूल से चला जाता है शिक्षक

दूसरा शिक्षक भी लापरवाह, महिला शिक्षक जिम्मेदारी और ईमानदारी से कराती है अध्यापन , दोनों लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाई हुई प्रस्तावित, ग्राम टेलसिर का मामला

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।

शिक्षकों की लापरवाही लगातार उजागर हो रही है फिर भी ब्लाक में ऐसे भी शिक्षक है जिन्हें किसी का डर नही है। टेलसिर माध्यमिक स्कूल में 32 छात्र है जिनमें 3 प्राथमिक शाला में बाकी के सभी छात्र छात्राएं मिडिल स्कूल में दर्ज है , जिन्हें पढ़ाने 3 स्थाई शिक्षक और एक अतिथि शिक्षक नियुक्त किये गए है। स्कूल एक कमरे में संचालित हो रहा है, न तो विभागीय अधिकारियों को इस तरफ ध्यान है न ही जिम्मेदार जनशिक्षक द्वारा कभी अधिकारियों को शिक्षकों द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत की गई।

बिना स्वीकृति भेज दिया था अवकाश आवेदन।

बता दे कि टेलसिर माध्यमिक विद्यालय में विकास सूर्यवंशी प्रधान पाठक है जिनकी लगातार शिकायत आती रही है कि वे दस्तखत करके घर आ जाते है, मंगलवार को जब मीडियाकर्मियों ने स्कूल का दौरा किया तो विकास सूर्यवंशी शाला में नही मिले , दूसरे शिक्षक राजेंद्र पटेल भी लापरवाही करते आ रहे है उन्होंने शाला की शिक्षिका नीतू यादव के व्हाट्सएप पर अवकाश का आवेदन बिना स्वीकृति का भेज रखा था। विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि प्रधान पाठक विकास सूर्यवंशी आते नही है और आते है तो दस्तखत करके लौट जाते है। मिडिल स्कूल टेलसिर का संचालन शिक्षिका नीतू यादव और अतिथि शिक्षक कृतिका शर्मा द्वारा किया जा रहा था, एक साथ सभी छात्राओं ने कहा कि नीतू यादव और अतिथि शिक्षक कृतिका शर्मा प्रतिदिन आती है और पूरे टाइम स्कूल में रहती है।
मामले को लेकर जब बीआरसी राकेश रघुवंशी से चर्चा की गई तब उन्होंने कार्यवाई की बात कही, साथ ही तत्काल विद्यालय के निरीक्षण के लिये बीएसी पोहप सिंह अहिरवार और जनशिक्षक राजेश दीक्षित को भेजा, जिसके बाद दोनों जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्यवाई सुनिश्चित की है। वही बीआरसी कार्यालय से दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। वही सोमवार को ग्राम बोरना गुजर में 4 बजे के पूर्व शाला बन्द कर शिक्षक नदारद हो गए थे।

इनका कहना है।

विकास सूर्यवंशी की लगातार शिकायते मिल रही है। पहले भी कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके है, अब वेतन काटने की कार्यवाई सहित वरिष्ठ अधिकारियों को इनके सम्बंध में लिखा जाएगा।

राकेश रघुवंशी , बीआरसी जनपद शिक्षा केंद्र सोहागपुर।