बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हो रहे हमलों और धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ को लेकर ज्ञापन
सोहागपुर के मुस्लिम समुदाय ने एकजुट होकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को ज्ञापन देकर, बांग्लादेश में निवास कर रहे हिंदुओ के साथ अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन सौपकर हस्तक्षेप की मांग की है।
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ देश के कई हिस्सों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। विगत दिनों को मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में हिन्दू संगठनों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया, तो वहीँ शुक्रवार को विशेष नमाज़ के बाद मुस्लिम समाज ने भी अपना विरोध दर्ज कराया, बता दे कि नर्मदापुरम जिले के तहसील सोहागपुर में शुक्रवार की विशेष नमाज़ के बाद आल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के वैनर तले महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित मुस्लिम समाज ने ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में हिंदू भाइयों पर हो रहे अत्याचार और धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ मानवता की श्रेणी में नहीं आता तथा इस्लाम किसी के साथ भी जुल्म करने और उपासना स्थलों से छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं देता। इस्लाम में इस बात को कठोरता से मना किया गया है। वही ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया गया है कि भारत सरकार के साथ मिलकर हिंदू भाइयों और पवित्र उपासना स्थलों की सुरक्षा हेतु बांग्लादेश राजदूतावास से संपर्क कर चर्चा करें और बांग्लादेशी सरकार को इस दुराचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने हेतु निर्देशित करें, वही नगर के मुस्लिम समाज ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू भाइयों पर अत्याचार एवं उपासना स्थलों से छेड़छाड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा की है। इस दौरान वसीम खान, हाजी गुड्डू सा., हनीफ खान अधिवक्ता, जमील खान पार्षद, अल्ताफ खान, अवरार हुसैन, राशिद शाह, हसीब खान, हाजी सईद, इलयास खान, इसरार खान, राजा शाह, एहसान चिश्ती, हनीफ, तौसीफ, मुईन सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।