बेनर्जी खुद को संविधान से उपर समझती है – बबला शुक्ला


ओबीसी आरक्षण मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत

रिपब्लिक टुडे, बैतूल ।

जिला भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा ने पश्चिम बंगाल में मुस्लमानों को ओबीसी आरक्षण देने के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए गंज स्थित टांगा स्टैण्ड चौक पर लोगो को मिष्ठान वितरित कर बधाईयां दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की वोट बैंक की राजनीति के तहत पिछडा वर्ग का हक छिनकर तुष्टिकरण की नीति के तहत पश्चिम बंगाल के मुस्लिमों को बांट दिया । यह संविधान का अपमान है धर्म के आधार पर आरक्षण देेने वाली ममता बेनर्जी क्या संविधान के उपर है। यह आज राजनीति में बडा सवाल है सत्ता संभालते ही ममता जी ने वोट बैंक की राजनीति की है पिछडा वर्ग के प्रमाण पत्र बांगलादेशी घुसपैठियो और रोहिल्याओं तक के बना दिए। 118 जातियों को ओबीसी श्रेणी में डाला और बिना किसी नियम के अल्पसंख्यको को प्रमाण पत्र जारी कर दिए। जिसे पश्चिम बंगाल के हाईकोर्ट ने असंविधानिक बताया है। श्री शुक्ला ने कहा कि हम हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत करते है। कांग्रेस शासित राज्यो जैसे आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में भी ओबीसी के हको पर डाका डालकर एक धर्म विशेष के लिए आरक्षण देने का पाप और अपराध किया जा रहा है। इस दौरान जिला महामंत्री सुधाकर पंवार ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब अलीगढ मुस्लिम युनिर्वसिटी और जामिया मिलिया इस्लामियां जैसे शिक्षण संस्थानो में ओबीसी दलित और आदिवासीयों के आरक्षण को खत्म करने का पाप भी इंडी गठबंधन के

नेताओ ने किया है। पिछडा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष संजू महेन्द्र सोलंकी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुसलमानों को ओबीसी मानते हुए आरक्षण देने को हाईकोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। जो कि ममता बेनर्जी की वोट बैंक के लिए संविधान को भी नही मानने जैसा दिखाई देता है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल पुण्डे, जिला मंत्री अतीत पंवार,नरेन्द्र गढेकर, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर,उपाध्यक्ष महेश राठौर, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, सुनील पंवार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल, राजेन्द्र साहू, राजा साहू, ओमप्रकाश सरले, तारेन्द्र साकरे, अनिल खंडेलवार, संजय लिखितकर, पिंटू महाले, पवन यादव, संतोष धाकड, राजकुमार राठौर, विजय खातरकर,रवि हिराणी, नवीन राठौर, नितेश सोनी, डब्बू तलेडा, रवि हिरणी, आयुष गंगारे ,शुभम ढाबले सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।