“बम” को ढूढने कांग्रेस ने बनाई 55 सदस्यों की टीम

ऐनवक्त पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले अक्षयकान्ति बम की मुश्किलें बढ़ गई है, 17 साल पुराने मामले में कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट निकला है।

रिपब्लिक टुडे, इंदौर।

इंदौर लोकसभा सीट से नामांकन भरने के बाद कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अक्षय कांति बम और उनके पिता कांतिलाल बम के खिलाफ 17 साल पुराने बलवा और मारपीट के मामले में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। लेकिन अभी तक दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश नही किया गया है। जिसके बाद अब कांग्रेस ने 55 सदस्यों की एक टीम बनाई है जो बम को ढूंढने में मदद करेगी।

भाजपा में शामिल होने के बाद अक्षयकान्ति बम

बता दे कि अक्षय बम और पिता कांतिलाल बम दोनों को पिछले दिनों कोर्ट में पेश होना था , लेकिन दोनों पेशी से गैरहाजिर रहे। अब कोर्ट ने 8 जुलाई तक दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए है। वहीं गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी अब तक बम की गिरफ्तारी नहीं होने पर कांग्रेस ने 55 सदस्यों की निगरानी टीम गठित की है ,जो अक्षय बम को ढूंढने निकलेगी। आपको बता दें कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने इंदौर में पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए थे।