कमलनाथ ही होंगे पीसीसी चीफ , लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे

रिपब्लिक टुडे, भोपाल।
कांग्रेस में हालफिलहाल कमलनाथ ही पीसीसी की कमान संभालेगे, कांग्रेस की अप्रत्याशित हार के बाद कमलनाथ ने इस्तीफे की पेशकश की थी। लेकिन उनका इस्तीफ़ा मंजूर नही हुआ है कहा जा रहा है कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश मे रहने का ही निर्णय लिया है लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से खड़े होकर कमलनाथ दिल्ली जाने की तैयारी में भी है।
बता दे कि मध्य प्रदेश में चुनाव के बाद भाजपा की जीत के बाद अब कांग्रेस में पीसीसी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर कवायद शुरू हुई है जिसमें कमलनाथ मतगणना के बाद दिल्ली जाकर इस्तीफ़ा देने वाले थे। उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात भी की लेकिन उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नही हुआ है। कमलनाथ ने भी कह दिया है कि वे फ़िलहाल मध्य प्रदेश में ही रहेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे दरअसल मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के अलावा

कमलनाथ ही होंगे पीसीसी चीफ

कोई बड़ा नेता नही है। जिसके भरोसे लोकसभा चुनाव लड़ा जा सके, कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ के ही नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में उतरेगी , उधर जानकारी निकलकर आई है की कमलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और नकुल नाथ को मध्य प्रदेश में सक्रिय करेंगे। इसके पीछे तर्क है कि भाजपा छिंदवाड़ा पर फोकस कर रही है क्योंकि छिंदवाड़ा की सभी 7 सीट कांग्रेस जीत कर आई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में भाजपा एक मात्र छिंदवाड़ा को फतह करने की रणनीति बना रही है, बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ ही टक्कर दे सकते है। नकुलनाथ भाजपा की चाल में उलझ सकते है, लेकिन कमलनाथ छिंदवाड़ा में मजबूत है।
वही पीसीसी चीफ के पद को लेकर भी लोकसभा चुनाव तक कोई बदलाव नही होने की चर्चा है, कमलनाथ ही ऐसे नेता है जो पीसीसी के करीब 25 लाख रुपये महीने के खर्च को वहन कर रहे है।