शिवराज बोले- तुमने पुकारा और हम चले आए
आदिवासी अंचल के विस्थापित ग्राम धाई में बोले,परिवार चलाता हूं सरकार नहीं
रिपब्लिक टुडे,सोहागपुर
विधानसभा क्षेत्र में पहुचे सीएम शिवराज ने कहा कि अब आदिवासियों को खाद बीज एक ही स्थान से मिलेगा। इसकी व्यवस्था हम चुनाव के बाद कर देंगे। मैं परिवार चलाता हूं सरकार नहीं। आपको योजनाओं का लाभ लगातार मिल रहा है ।
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा मैं सज्जनों के लिए फूलों से भी ज्यादा कोमल हूं लेकिन कोई गुंडागर्दी या दादागिरी करेगा तो मामा का बुलडोजर तैयार रहेगा। उक्त बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विस्थापित गांव धाई में आदिवासी ग्रामीणों के बीच कहीं, मुख्यमंत्री ने गाना गाते हुए कहा तुमने पुकारा और हम चले आए मेरे आज कई कार्यक्रम थे लेकिन विजयपाल सिंह के निवेदन पर मैं आपके बीच चला आया हूं। हमको विजयपाल सिंह को जिताने का संकल्प लेना है। मंच पर भाजपा प्रत्याशी विजयपाल को मुख्यमंत्री ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया। आमसभा को विधायक विजयपाल सिंह पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा एवं साहब सिंह पटेल ने भी संबोधित किया।