विजयपाल सिंह का जनसंपर्क – लाड़ली बहनों ने तिलक लगाकर किया स्वागत
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजयपाल इन दिनों तूफानी दौरा कर जनता के बीच पहुच रहे है, जहां उनका स्वागत लाडली बहनों के द्वारा तिलक लगाकर किया जा रहा है। सोहागपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजयपाल सिंह के जनसंपर्क में उन्हें जनसमर्थन मिल रहा है, सोमवार को विजयपाल सिंह ने माखन नगर ब्लाक के सांगाखेड़ा, चांदला , चीलाचोन कड़ैया गांव में लोगो के बीच पहुचकर आशीर्वाद मांगा, इस दौरान लाडली बहनों ने विजयपाल सिंह का तिलक लगाकर स्वागत किया ,तो ग्रामीणों ने विजयपाल सिंह के सम्मान में तुलादान किया , इस दौरान प्रत्याशी के साथ महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया भी मौजूद रही।
ग्रामीणों के बीच पहुचकर जनसमर्थन मागने पहुचे विजय पाल सिंह ने कहा कि 15 सालों में हमने सड़को का जाल बिछा दिया है, करोड़ो रूपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से इलाज के लिये दिलाई गई है। उधर भाजपा प्रत्याशी के सर्मथन में सोहागपुर के तिलक वार्ड, शास्त्री वार्ड और इंदिरा वार्ड में भी कार्यकर्ताओं ने विजयपाल सिंह के समर्थन में वोट मांगे है.