मध्य प्रदेश में वर्तमान सांसदों पर दांव लगा रही भाजपा
रिपब्लिक टुडे भोपाल.
मध्य प्रदेश में भाजपा हर हाल में विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है, एंटी इन्कमवेंसी से जूझ रही भाजपा ने अब इस चुनाव की रणनीति के चलते वर्तमान सांसदों को भी मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है, जानकारी है कि सांसद रीवा से रीति पाठक, जबलपुर से राकेश सिंह और नरसिंहपुर से सांसद राव उदय प्रताप सिंह को विधायक बनाने की तैयारी में भाजपा बैठी हुई है. कहा जा रहा है कुछ सीटों पर स्वयं सांसद, विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते है तो कुछ पर पार्टी सांसदों को मैदान में उतारना चाहती है.
जी हां अब भाजपा मिशन 2023 हर हाल में जीतने की जु्गत में है, एक तरफ सीएम शिवराज हर वर्ग की महापंचायत बुलाकर रेवड़ी की तरफ योजनाऐं बनाकर लाभ दे रहे है दूसरी तरफ संगठन भी अपने स्तर पर जीताउ प्रत्याशी की तलाश में है कहा जा रहा है कि करीब 55 से 65 के बीच की संख्या में वर्तमान विधायकों के टिकिट काट कर लोगों की नाराजगी दुर करने की रणनीति बनाई जा रही है, वही दूसरी तरफ युवा और सर्वे के अधार पर जीतने वाले लोगों को टिकिट देने की तैयारी भी की जा रही है. जानकारी है कि जबलपुर से सांसद राकेश सिंह को बरगी में संजय यादव के सामने या तरूण भनोत के सामने उतारा जा सकता है, उधर नर्मदापुरम से सांसद राव उदय प्रताप सिंह स्वयं विधानसभा चुनाव में उतरना चाहते है, जानकारी के चलते उनकी नरसिंहपुर पहली पसंद थी लेकिन उन्हें कांग्रेस के संजय शर्मा के सामने भाजपा उतारना चाहती है, जानकारी है कि मध्य प्रदेश की कुछ और भी सीटों पर जीताउ सांसदों की तलाश में पार्टी की तैयारी है.