वायु सेना के उप प्रमुख बोले- किसी भी कीमत पर चाहिए राफेल, ये डील पहले वाली से बेहतर
जब उनसे पूछा गया कि इसमें 30,000 करोड़ का ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट है और अनिल अंबानी को फायदा मिला है. तो उन्होंने कहा कि नहीं, मुझे लगता है कि लोगों को गलत जानकारी दी गई है, इसमें ऑफसेट के नाम पर 30,000 करोड़ की बात नहीं है. जो dassault है वह सिर्फ 6500 करोड़ का ही कॉन्ट्रैक्ट देगी, उससे ज्यादा का नहीं.
इसके अलावा जब उनसे सवाल किया गया कि फ्रैंच मीडिया में कहा जा रहा है कि अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाया गया है. इस पर उन्होंने कहा कि जो डील 2008 में की जा रही थी, ये उससे कई ज्यादा अच्छी डील है. चाहे वो दाम हो या फिर अन्य चीज़ें हो. इसमें हमें अच्छी तकनीक, मेंटेनेंस सबकुछ मिल रही है.