NSA अजीत डोभाल की निगरानी में हुआ एयर स्ट्राइक, PM को दी जानकारी
भारतीय वायु सेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी कैम्पों पर जोरदार हमला बोला. भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया. वायुसेना ने तड़के 3.30 बजे ये स्ट्राइक की. इस ऑपरेशन में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया. सूत्रों ने बताया कि पूरी कार्रवाई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के समन्वय में अंजाम दिया.
सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पीओके में आतंकी कैम्पों पर वायु सेना ने यह कार्रवाई की. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हमले को अंजाम दिया गया. य़े पूरी कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की देखरेख में की गई.