मड़ई क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी बनायेगी नई सड़क

शासन के बजट में स्वीकृत हुई सड़क

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।

यहां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मड़ई घूमने वाले पर्यटकों के लिये सरकार ने नई सड़क स्वीकृत की है, जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा।
बता दे कि एसटीआर के मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क सहित वफ़र जोन में देश विदेश के पर्यटकों को वाइल्ड लाइफ को नजदीक से देखने सरकार आकर्षित कर रही है, जिसके चलते मड़ई पार्क को अब सुगम मार्गो से भी जोड़ा जा रहा है। सरकार ने अब एक नई सड़क स्वीकृत कर दी है, जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा, यह नया मार्ग सोहागपुर से ग्राम डूडा , निभौरा, रैनीपानी , मगरिया , खरपाबड़ से घोघरी और सारंगपुर पहुचेगा। इस नई सड़क को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग भी तैयार में जुट रहा है सड़क का सर्वे भी हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ प्रवीण शर्मा ने चर्चा में बताया कि सरकार की मंशा पर्यटन क्षेत्रो को विकसित करने की है जिसके लिये नए सड़क मार्ग का निर्माण किया जाना है इस नई सड़क को बजट में शामिल किया गया है। इस नई सड़क के बनने से पर्यटक वफ़र जोन में भृमण कर सकेंगे।