नरसिंह बिहारी मंदिर में अन्नकूट उत्सव

सैकड़ो श्रद्धालुओं ने किया भोजन

रिपब्लिक टुडे,सोहागपुर। यहां के नरसिंह बिहारी बावड़ी वाले मंदिर में आज पंचमी तिथि को भगवान को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर अन्नकूट उत्सव मनाया गया।

Advertisement
अन्नकूट उत्सव में प्रसाद ग्रहण करते ब्राह्मण


अन्नकूट उत्सव में पहले भगवान श्रीकृष्ण को विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवानों सहित विभिन्न मिष्ठान का भोग लगाकर दोपहर आरती की गई। जिसके मंदिर में आये साधु संतों और ब्राह्मणों को अन्नकूट उत्सव का प्रसाद भोजन स्वरूप प्रदान किया गया। सैकड़ो की संख्या में नगर के लोगो ने मंदिर में अन्नकूट महोत्सव में भोजन किया, मंदिर के सरवृहकार मंहत हरिकिशन दास जी ने बताया कि बिहारी जी के इस प्राचीन मंदिर में वर्षों से चली आ रही परम्परा के चलते पंचमी तिथि को ही अन्नकूट उत्सव मनाया जाता आ रहा है, इसी क्रम में इस वर्ष भी ठाकुर जी को मिष्ठान , व्यंजन , फल और विभिन्न प्रकार के मेवा का भोग लगाया गया है। अन्नकूट उत्सव में भगवान से नगर की खुशहाली की मनोकामना की है।

Advertisement