गोवर्धन पूजा पर्व पर सभी गौशालाओं एवं प्रक्षेत्रों में आयोजित होंगे कार्यक्रम
नर्मदापुरम । 26 अक्टूबर गोवर्धन पूजा पर्व के अवसर पर जिले के अंतर्गत समस्त गौशालाओं एवं प्रक्षेत्रों पर प्रातः 11 बजे से गोधन के महत्व प्रति जनमानस को जोड़ने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबध में प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड डॉ आर के मोहिया ने समस्त जिले के उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी को निर्देश जारी किए गए हैं।
यह कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में पर्यावरण विभाग को सम्मलित करते हुए आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर “गौवंश व पंचगव्य के महत्व” का प्रचार प्रसार भी किया जायेगा। साथ ही पौधरोपण के महत्व एवं जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। गौशाला के नियुक्त नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम की समुचित व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया है।
उप संचालक पशुपालन डॉ अग्रवाल ने बताया कि नर्मदापुरम जिले में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले की 15 मुख्यमंत्री गोसेवा योजना अतंर्गत संचालित शासकिय गौशालाओं में तथा 08 निजी गौशालाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गोवर्धन पूजा , गौशालाओं में गौ-पूजन , गौशालाओं मे वृक्षारोपण तथा गौवंश व पचंगव्य के महत्व पर परिचर्चा आयोजित कि जाएगी। सिवनीमालवा विकासखंड के ग्रा्म नीमनपुर मे स्थित गौशाला में उपाध्याक्ष जिला गोपालन बोर्ड नर्मदापुरम श्री शिव राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहेगें। सभी जिले के नागरिकों से अपील की जाती हैं कि वे अपनी नजदीकी गौशाला में उपस्थित होकर गौशाला के महत्व का लाभ उठाएं।