3 ऑस्कर जीतने वाला ये शख़्स विश्व का सबसे महान एक्टर, जानिए क्यों

ऑस्कर 2019 के विनर्स के नामों का ऐलान हो चुका है. इस बार 91वां एकेडमी अवॉर्ड्स कई वजहों से खास बन गया. 30 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब अवॉर्ड शो में कोई होस्ट नहीं था. अवॉर्ड्स की बात करें तो फिल्म ‘दि फेवरेट’ के लिए ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस और Bohemian Rhapsody के लिए रामी मलेक को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला. भारतीय लड़कियों की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म ‘पीरियड इंड ऑफ सेन्टेंस’ को बेस्ट डॉयक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला. चलिए एक नजर डालते हैं इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स से जुड़े 11 मजेदार फैक्ट्स पर.

#1.Ruth E Carter ने मैल्कम एक्स (1992) के लिए अपने पहले नॉमिनेशन के 26 साल बाद अपना पहला कॉस्ट्यूम डिज़ाइन ऑस्कर जीता. ये पहले कॉस्ट्यूम नॉमिनेशन और पहली ऑस्कर जीत के बीच सबसे लंबा इंतजार है.

Advertisement