पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘टोटल धमाल’, कमाए इतने करोड़

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ”टोटल धमाल” ने बॉक्स ऑफिस पर उल्लेखनीय कमाई की है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे. फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोड़ की कमाई की है. ये फिल्म धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 16.50 करोड़ की कमाई की है. आने वाले दिनों में फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीदें हैं. फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय दत्त, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता और जॉनी लीवर जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं.

Advertisement