एडीएम मनोज सिंह ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

राहत शिविर में जाकर प्रभावित परिवारों से चर्चा की

रिपब्लिक टुडे नर्मदापुरम। अपर कलेक्टर श्री मनोज सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को इटारसी शहर के अतिवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होने शहर के नदी मोहल्ला , प्रधान मोहल्ला आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा अस्थाई राहत शिविर में पहुँचकर अति वर्षा प्रभावित परिवारों से बातचीत की। साथ ही बाढ़ प्रभावितों के घर पहुंचकर मौका स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को अति वर्षा से प्रभावित परिवारों के सदस्यों के रुकने व भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिये कि वर्षा एवं तवा बांध के गेट खुलने के दृष्टिगत निचली बस्तियों के निवासियों को अलर्ट करें।

Advertisement

 इस दौरान एसडीएम इटारसी श्री मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार श्री राजीव कहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement