गुना जिले में बड़ी बारदात – वन्यजीव के शिकारियों के हमले में तीन पुलिस कर्मी शहीद
रिपब्लिक टुडे, (आरोन)गुना। यहां आरोन थाना अंतर्गत आने वाले शकरोह के जंगलों में काले हिरण और बारहसिंगा के शिकार की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर दबिश देने जंगल मे पहुची , जिसके बाद शिकारियों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में आरोन थाने के एक एसआई एक हवलदार सहित एक आरक्षक की मौत हो गई है वही पुलिस वाहन चलाने वाले डॉयवर को भी गोली लगी है जिसे गुना जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही एक पुलिसकर्मी ने भागकर जान बचाई है। घटना के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है , सीएम शिवराज ने इंटेलिजेंस अधिकारियों सहित गुना के सभी बड़े अधिकारियों से वर्चुअल बातचीत की है।
बता दे कि आरोन के पास जंगलो में शिकार की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुची तो शिकार करने वालो से आमना सामना हो गया, घटना रात 2:45 की बताई जा रही है, सीधी भिड़ंत में बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी , घटना में आरोन थाना के एसआई राजकुमार जाटव , हवलदार नीरज भार्गव आरक्षक संतराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, वही घायल अवस्था मे डॉयवर लखन गिरी जो रात्रि गस्त जीप चला रहा था गोली लगने के बाद गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सर्चिग अभियान के निर्देश दिए है घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को किसी भी हालत में अरेस्ट करने टीम बनाई जा रही है। मौके से पुलिस ने काले हिरण ओर बारहसिंगा को मृत अवस्था मे जप्त किया है।