जनपद सीईओ के खिलाफ सचिवों का विद्रोह – धरने पर बैठे

सीईओ श्रीराम सोनी द्वारा परेशान करने का आरोप , सचिवों का कहना है कि सीईओ के साथ नही कर सकते काम ।

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां जनपद पंचायत अंतर्गत पंचायतो में पदस्थ सचिव एकजुट होकर सीईओ श्रीराम सोनी को हटाने की मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय प्रांगण में धरने पर बैठ गए हैं । सचिवों का कहना है कि उन्हें सीईओ द्वारा उनकी एनपीएस और वेतन वृद्धि की कार्यवाई समय पर नही की गई, सचिवों और रोजगार सहायकों को वेतन समय पर नही दिया जाता , अनावश्यक रूप से वेतन से कटौती की जाती है। सचिवों का कहना है कि सीईओ सोनी द्वारा पंचायतो के निर्माण कार्यो में पैसे की मांग की जाती है नही देने पर जांच प्रतिवेदन जिला कार्यालयों को कार्यवाई हेतु भेजा जाता है।
बता दे कि सोहागपुर ब्लाक में जनपद पंचायत कार्यालय पिछले कुछ वर्षों से चर्चा में है, यहां कुछ सचिवों की जुगलबंदी जनपद पंचायत सीईओ श्रीराम सोनी के साथ चर्चा में रही है। जो सचिव पूर्व में सीईओ के खास थे वही आज टेंट के नीचे धरना देकर सीईओ को हटाने की मांग कर रहे है, बता दे कि सचिवों द्वारा सीईओ के विरुद्ध कई गम्भीर आरोप लगाए गए है , वेतन सम्बंधित शिकायत के साथ साथ , निर्माण कार्य मे पैसे की मांग करना , सीएम हेल्प लाइन में अनावश्यक दबाव बनाकर कार्य करवाने सहित शिकायत करवाने जैसे आरोप लगाए जा रहे है। सचिव संगठन ने शिकायत में कहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप में भी अनावश्यक भाषा का उपयोग किया जाता है, साथ ही अवैधानिक रूप से फसाने की धमकी भी दी जाती है।
उधर जनपद पंचायत सीईओ श्रीराम सोनी ने सभी आरोपो को खारिज करते हुए बताया कि मेरे द्वारा पंचायतो में भ्र्ष्टाचार के मामलों की जांच कर रिकवरी वसूली की कार्यवाही की गई है, काम न करने वालो के विरुद्ध कार्यवाई की गई है जो सभी वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है। बरुआ ढाना , नवलगांव सहित अन्य पंचायतो में रिकवरी जमा करवाई गई है। जिससे नाराज़ होकर हमारे साथ काम नही करने की बात सचिवों द्वारा की जा रही है , पैसे मांगने के आरोप निराधार है। सचिवों की मांग का निराकरण शासन स्तर पर ही होगा , शासन जो निर्देश जारी करेगा उसे हमारे द्वारा माना जायेगा।

कई पंचायतो में भृष्टाचार की शिकायत

बता दे कि जनपद क्षेत्र की कई पंचायतो में सचिव और सरपंच द्वारा मिलकर भृष्टाचार किया गया है। सबसे ज्यादा मनरेगा में फर्जी जॉबकार्ड बनाकर लोगो के खातों में राशि अंतरित की गई है।