32 वर्षों से लगातार स्थापित की जा रही देवी प्रतिमा
बीएससी स्टूडेंट यूनियन ने की शुरुआत, अब युवा जुटे सेवा में
सोहागपुर।
शारदीय नवरात्रि में देश भर में देवी आराधना में भक्तगण लीन है, ऐसे ही नगर में अब से 32 वर्ष पूर्व सोहागपुर से पिपरिया कालेज साइंस विषय के छात्रों ने बीएससी संगठन के बैनर तले देवी स्थापित करना शुरू किया था। जो क्रम अब भी सतत जारी है, 1990 के दशक के स्टूडेंट्स रहे अरविंद रघुवंशी, नवनीत चौधरी , मुन्नू पुरोहित सहित अनेकों छात्रों ने नगर में मुख्य बाजार के मुसाफिरखाने में देवी प्रतिमा स्थापित की थी। अब पुराने लोग तो नोकरी पेशा के चलते यहां वहां हो गये, लेकिन उनके द्वारा शुरू की गई परम्परा को रामेंद्र चौरसिया , सुरेंद्र रघुवंशी, नीरज चौधरी सहित उनके सहयोगियों ने जीवंत रखा है।
बता दे कि 1988 से नगर के छात्र युवाओं ने यहां बीएससी दुर्गा समिति के नाम से देवी दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करना शुरू किया था, उन दिनों में बीएससी समिति के सभी छात्र पिपरिया कालेज से बीएससी की पढ़ाई करने अप डाउन करते थे, छात्र संगठन के अरविंद उर्फ बिंदु रघुवंशी ओर उनके साथियों ने नगर में छात्र सगठन के बैनर तले प्रतिमा स्थापित करना आरंभ किया , उस दौर में समिति द्वारा जबलपुर से भी प्रतिमाएं बुलवा कर स्थापित की गई। कम समय मे संगठन ने अच्छी पहचान भी बनाई थी। लेकिन अब पुराने सभी लोग अन्यत्र शिफ्ट हो चुके है लेकिन उनकी जिम्मेदारी को बखूबी अब सुरेंद्र रघुवंशी उठा रहे हैं। अब बीएससी समिति में हसीब
खान , महेश चौरसिया , सतीश चौरसिया , रितेश चौरसिया , दशरथ रघुवंशी , नीरज रघुवंशी , यशवंत ज्वार , रामेंद्र चौरसिया उर्फ टिक्कू , मनीष अवस्थी आदि सहयोगी एकजुट होकर देवी आराधना के क्रम को बनाये हुए है। पिछले सालों से लगातार यहां देवी दुर्गा के साथ साथ विद्या की देवी सरस्वती और देवी लक्ष्मी की प्रतिमाएं एक साथ स्थापित की जा रही है जो कि नगर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।