कोरोना काल मे बेटे को खोने के बाद साहू परिवार का सार्थक प्रयास
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर
यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर के प्रतिष्ठित अनाज व्यापारी और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश साहू द्वारा कोरोना काल मे अपने छोटे बेटे नवीन साहू को खो देने के बाद जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिये आगे आये है। नवीन साहू मेडिकल दुकान संचालित करते करते कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के अस्पताल के रुकने की व्यवस्था न होने से परेशान परिजनों की व्यथा को समझकर अब एक भवन बनवाया जा रहा है। महेश साहू और उनके पुत्र प्रवीण साहू द्वारा करीब 7 से 8 लाख की लागत से 1000 वर्ग फिट भूमि पर विश्राम भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। उधर प्रवीण साहू ने चर्चा में बताया कि नगर के पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष मुकेश मालवीय द्वारा भी पिता स्व रविशंकर मालवीय की स्मृति में इसी भवन में सहयोग किया जा रहा है जिसके चलते करीब 10 फिट चौड़ाई की जगह पर उनके द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है । उधर स्व नवीन साहू के पिता महेश साहू का कहना है कि बेटे नवीन की सेवा भावना और समर्पण सहयोग लोगो के प्रति था।
अचानक उसकी मृत्यु होने से नगर के लोग भी छुब्ध है , नवीन की यादें और उसकी सेवा भावना लोगो को याद आती रहे इसी उद्देश्य से भवन बनवाकर लोगो कि सेवा के लिये समर्पित किया जा रहा है। अस्पताल परिसर में भवन निर्माण के लिये टीएस और के आउट पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है। अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के ठहरने की व्यवस्था होने से लोगो को लाभ होगा।