गांधीगिरी- मूलभूत समस्याओं को लेकर गांधीग्राम छेड़का से निकाली पदयात्रा
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्थानीय कांग्रेसियों ने गांधीगिरी करते गए आदिवासी ग्राम छेड़का के गांधी आश्रम से सोहागपुर के गांधी चौक तक पदयात्रा निकाल कर वनांचल के रहवासियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर सरकार को ध्यानाकर्षण कराया । सोहागपुर के वनांचल में निवासरत आदिवासियों को सिंचाई, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं के अभाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव पुष्पराज पटेल सहित वनांचल के आदिवासीयो के साथ पदयात्रा निकाली। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि हमारे द्वारा महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च करते हुए ध्यानाकर्षण कराया है।
जिसके चलते पदयात्रा ग्राम छेड़का से होकर , ग्राम डूडादेह, नयागांव होते हुए सोहागपुर के मुख्य मार्गो से होकर गांधी चौक पहुची। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष मालवीय, पुष्पराज पटेल, गजेंद्र चौधरी, प्रदीप शर्मा , राजेंद्र उइके, खेत सिंह पठारीय, राजा भैया पटेल, ओपी पटेल, राधेश्याम पटेल , नाती पटेल , साहब भैया पटेल, नीरज चौधरी,देवी सिंह , प्रकाश मालवीय, रामबाबू अग्रवाल, धर्मेंद्र दुबे, भवानी भाई आमदेही, हरि पटेल ,देवी सिंह रघुवंशी नयागांव सहित सभी ब्लाक कांग्रेस , मंडलम कमेटी कांग्रेस के पदाधिकारी पदयात्रा कर गांधीगिरी करते दिखाई दिए।