यात्री बसों की सघन जांच जारी, 13 बसों पर किया गया जुर्माना

रिपब्लिक टुडे, होशंगाबाद। कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार  28 सितंबर को  यात्री बसों की सघन जाँच की गई। यात्री बसों के परिचालकों द्वारा यात्रियों से अधिक किराया वसूल करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी , जिस पर कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, होशंगाबाद के स्टॉफ द्वारा यात्री बसों की सघन जाँच की गई। परिवहन विभाग  के अमले कुल 28 बसों की जाँच की गई, जिसमें से 13 बसों से13000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही दिनांक 22 सितंबर  से 28 सितंबर  तक बकाया टेक्स  9 लाख 61 हजार रुपए जमा कराया गया। यात्री वाहन,

 वाहन क्रमांक CG15A4871. MP48P0446, MP48P4141, MP05P0301 के संचालको को अधिक किराया वसूल किए जाने के कारण मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के तहत परमिट निरस्त / निलंबित किए जाने का नोटिस जारी किया गया। साथ ही सभी बस संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी यात्री बसों में किराया सूची चस्पा करें। चैकिंग का कार्य निरंतर जारी रहेगा तथा मोटरयान नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्री बसों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।

Advertisement