कोई न छूटे इस निश्चय के साथ होगा वेक्सीनेशन
होशंगाबाद में बनाये गये 200 से अधिक टीकाकरण केन्द्रवेक्सीन लगवाने वाले 5 व्यक्ति जीत सकेंगे लकी ड्रा से ऐंड्रॉयड मोबाईल
होशंगाबाद।माननीय शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 27 सितम्बर 2021 को कोई न छूटे इस दृढ निश्चय से वैक्सिनेशन महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है, इस महाअभियान हेतु जिले में 200 से अधिक टीकाकरण केन्द्र की स्थापना की गई है। यह जानकारी देते हुये जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि ज़िले में किये गए घर-घर सर्वे से प्राप्त रिपोर्ट एवं मतदाता सूची से किये गए मिलान अनुसार कोरोना की रोकथाम हेतु जिले में 90 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों को कोविड-90 का प्रथम डोज एवं 25 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों को द्वितीय डोज का टीकारण किया जा चुका है। प्रथम चरण का टीकारण 100 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को हो इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारिया की गई है। यह जानकारी भी दी गई कि वर्तमान में जिले की 380 ग्राम पंचायतों व 2 नगरीय निकायों में सभी पात्र
लोगों को डोज लगाया जा चुका है। जिले में इस अभियान को और अधिक प्रेरणादायक बनाने व जन सामान्य के उत्साहवर्धन हेतु नवाचार भी किया जा रहा है जिसके तहत डोज लगवाने वाले 5 व्यक्तियों को लकी ड्रा के माध्यम से ऐंड्रोइड मोबाईल प्रदाय किया जाऐगा।