कन्नूलाल अग्रवाल चौथी बार बने अध्यक्ष, पालीवाल होंगे व्यवस्थापक
सोहागपुर। यहां सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल को संचालित करने वाली सुभाष चन्द्र बोस शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर चौथी बार नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी कन्नू लाल अग्रवाल को मनोनीत किया गया है। उधर राजा भैया पटेल को हटाकर व्यवस्थापक पद की जिम्मेदारी अब कृष्ण कुमार पालीवाल को जिम्मेदारी दी है। बता दे कि नगर में सरस्वती स्कूल की गिनती प्रतिष्ठित स्कूलों में मानी जाती है। कन्नू लाल अग्रवाल आरएसएस से जुड़कर समाजसेवी के रूप में विद्यालय की सेवा करते आ रहे है , वही कृष्ण कुमार पालीवाल सीधे सीतासरन शर्मा विधायक होशंगाबाद से जुड़े हुए है। पूर्व व्यवस्था पक राजा भैया पटेल को समिति में सचिव बनाया गया है। कार्यकरणी गठन के दौरान समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, हीरालाल गोलानी, जयप्रकाश माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।