कक्षा 11वी की नाबालिग छात्रा ने घर मे फांसी लगाकर की आत्महत्या
कक्षा 11वी की छात्रा का शव घर में फांसी पर झूलता मिला
रिपब्लिक टुडे पिपरिया। होशंगाबाद जिले के पिपरिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम तरौनकला में नाबालिग 11वी कक्षा की छात्रा का शव घर में फांसी पर झूलता हुआ मिला जिससे परिवार सहित गांव में मातम सा छा गया,नाबलिग की मां व दो भाई घर में ही सो रहे थे सुबह उठकर जब मां ने देखा कि उसकी नाबालिग बेटी ने पंखे से रस्सी बांध कर फांसी लगा ली तो दुख सा पहाड़ टूट गया, तुरन्त पिपरिया स्टेशन रोड थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी पुलिस पिपरिया के ग्राम तरौनकला पहुंची,फिलहाल संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है व जांच उपरांत ही ज्ञात होगा पुलिस कार मृतक नाबालिग ने फांसी क्यो लगाई,वही प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता की ग्राम में ही कास्मेटिक सामान की दुकान है।पुलिस को मृतक छात्रा के पास से अभी तक कोई भी सुसाइड नोट नही मिला है पुलिस मामले की जांच में जुटी है माता पिता के बयान होने के बाद ही जांच उपरांत फांसी लगाने के कारण का पता चलेगा अभी फिलहाल फांसी लगाने का कारण अज्ञात है।