बारिश बनी किसानों के लिए आफत:बारिश के कारण हो सकती है मूंग की फसल खराब

बारिश बनी किसानों के लिए आफत:बारिश के कारण हो सकती है मूंग की फसल खराब

रिपब्लिक टुडे होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया सोहागपुर बनखेडी बाब‌ई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है लेकिन वही दूसरी तरफ बारिश से मूंग की फसल को लेकर किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से मूंग की फसल सड़ने की स्थिति में पहुंच गई है। जिन किसानों ने बाद में मूंग बोई थी, उनकी मूंग पककर तैयार है। वहीं जिन्होंने पहले बोई थी, उनकी मूंग कट तो चुकी है, लेकिन खेतों में पड़ी है। ऐसे में रोज हो रही बारिश की वजह से फसल सूख ही नहीं पा रही है। किसानों का कहना है कि इस साल यदि इसी तरह मौसम रहा तो उन्हें भारी नुक़सान झेलना पड़ सकता है व किसानों से हमारे द्वारा बात की ग‌ई तो बताया कि यदि धूप नहीं मिली तो मूंग सड़कर खेतों में ही मिल जाएगी। खैरा ग्राम के किसान मनोज पटेल का कहना है कि इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहा तो किसानों की फसल सड़कर खेत में पड़ी रहेगी। इससे बहुत घाटा उठाना पड़ेगा। फसल सड़ने से उसकी लागत भी नहीं निकल पाएगी। वही ग्राम गाड़ाघाट किसान चंदन पटेल का कहना है कि कई किसानों की फसल पक चुकी है। कटकर खेत में पड़ी है, लेकिन अचानक हुई बारिश से फसल भींगी तो सूखने का मौका ही नहीं मिला। रोजाना बारिश हो रही है। यदि सुबह से धूप खिली रहे तो शाम होते-होते बारिश जरूरी हो जाती है। रात में भी बारिश हो रही है। इससे फसल सूख नहीं पा रही है,वही पिछले तीन चार दिनों से प्रतिदिन तेज हवाएं चल रही है व बारिश हो रही है लेकिन रोजाना पानी गिर रहा है। ऐसे में मूंग की फसल को बहुत नुकसान होने की आशंका है।वही मौसम विभाग ने भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है व किसान अपनी मूंग की फसल को बारिश की आफत से बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है।

Advertisement

Advertisement