नेहरू युवा केंद्र संगठन ने कोरोना से बचने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए शुरू किया अभियान

नेहरू युवा केंद्र संगठन ने कोरोना से बचने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए शुरू किया अभियान

रिपब्लिक टुडे पिपरिया। होशंगाबाद जिले के पिपरिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम रिछेडा,बीजनवाडा व बीआरसी कार्यालय में आज नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा जागरूकता अभियान की शुरूआत की,व मास्क वितरण किए गए व लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए गए,वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं ऐसे लोगों को नेहरू युवा केंद्र संगठन ने वैक्सीन के फायदे व लाभ बताए व अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाने की अपील की,व मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले बार बार हाथ धोए व अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की, नेहरू युवा केंद्र संगठन के राष्ट्रीय स्वयंसेवक हिमांशु त्रिवेदी, रश्मि खान,यश त्रिवेदी, सहित अन्य संगठन की सदस्य शामिल रहे।