मेंटनेंस कार्य होने के बाद भी जरा सी हवा चलने पर चली जाती है बिजली आखिर ऐसा क्यो?
मेंटनेंस कार्य होने के बाद भी जरा सी हवा चलने पर चली जाती है बिजली आखिर ऐसा क्यो?
रिपब्लिक टुडे पिपरिया। होशंगाबाद जिले के पिपरिया नगर की बात करें या फिर पिपरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली विभाग द्वारा समय समय पर मेंटनेंस का कार्य किया जाता है व इस मेंटनेंस कार्य में बिजली आमजनता को बिना कटौती के मिल सके उसके लिए समय समय पर सुधार कार्य भी किया जाता है लेकिन जरा सी हवा चलने व बूंदाबांदी होने पर बिजली बंद हो जाना व फाल्ट बन जाना विद्युत विभाग के मेंटनेंस कार्य व रखरखाव पर कई सवाल खड़े करता है आखिरकार बिजली विभाग के मेंटनेंस व सुधार कार्य होने के बाद जरा सी हवा कैसे बिजली लाइन में फाल्ट हो जाती है बिजली विभाग की इस कटौती से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासी परेशान हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का तो कहना है कि हमारे इधर तो ऐसा लगता है जैसे बिजली की तार नहीं कच्चे धागे से लाइट आती है जो थोडी सी हवा में तुरन्त टूट जाते हैं व घरों की बिजली चली जाती है कभी कभी तो पूरी रात अंधेरे में गर्मी व मच्छरों के साथ बिताने पडती है बिजली विभाग को अपने तार व खंबो को और मजबूत करना चाहिए जिससे हल्की फुल्की हवा को तो झेल सके व ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को बिजली बराबर मिल सके,अभी कुछ दिनों बाद ही बारिश का मौसम आने वाला है इस बारिश के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर अधिक संख्या में रहते हैं व बिजली कटौती होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है बिजली विभाग को समय रहते हुए इस समस्या पर ध्यान देने की जररूत है।