हथवांस में 20वर्षीय शैलेन्द्र कुशवाहा की चाकू मारकर हत्या करने के दोनों आरोपी गिरफ्तार
हथवांस ग्राम में 20वर्षीय शैलेन्द्र कुशवाहा की चाकू मारकर हत्या करने के दोनों आरोपी गिरफ्तार
रिपब्लिक टुडे पिपरिया। होशंगाबाद जिले के पिपरिया में दिनों दिन हत्या चोरी लूट जैसे अपराध होना आम बात हो गई है असमाजिक तत्वों के अंदर से पुलिस व कानून का डर खत्म सा हो गया है,व आम जनता में भी ऐसे अपराध घटित होने से डर सा भरा गया है पुलिस प्रशासन को असामजिक तत्वों पर लगाम लगाने का कार्य करना चाहिए व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब बिकने का कार्य हो या फिर ताश के 52 पत्तों पर हार जीत का दाव लगाना जैसे काम किए जा रहे हैं वहीं पुलिस को अपने मुखबिरो को मजबूत करने की आवश्यकता है व समय समय पर अगर कारवाई होती रहे तो असमाजिक तत्वों में सुधार होने की उम्मीद है,
पिपरिया से महज दो किलोमीटर दूर ग्राम हथवांस में मोहल्ले में घूमने की बात से नाराज दो युवकों ने शैलेन्द्र कुशवाहा के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी,ज्ञात हो घटना दिनांक 29मई 2021 शनिवार की रात करीब 10 बजे हुई थी, 20 वर्षीय शैलेन्द्र पिता तुलसीराम कुशवाहा की हत्या कर आरोपी अजय उर्फ अज्जू पुर्विया व शुभम पुर्विया दोनों फरार हो गए थे।घटना की जानकारी मृतक के मित्र ने पुलिस को दी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की व शैलेन्द्र कुशवाहा को खून से लथपथ शासकीय सिविल अस्पताल पिपरिया इलाज के लिए भेजा गया जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिए। संबंधित थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर भेजी गई, पुलिस के लगातार प्रयास के बाद आज पुलिस को सफलता प्राप्त हुई,व शैलेन्द्र कुशवाहा की हत्य के दोषी आरोपी अजय उर्फ अज्जू पुर्विया व शुभम पुर्विया को गिरफ्तार कर सोहागपुर न्यायालय में पेश किया है जहां से दोनों आरोपियों को न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया,वही दूसरी तरफ इन दोनों आरोपियों की वजह से एक पिता का कुलदीपक सदा के लिए बुझ गया,पिता ने अपने पुत्र के लिए क्या क्या सपने देखे होंगे व यही पुत्र उनकी बुढ़ापे की लाठी बनता लेकिन मामूली सी बात पर दोनों आरोपियों ने पिता से पुत्र को सदा लिए दूर कर दिया। पुलिस प्रशासन को अपराधियों व असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है जिससे आगे कोई भी अपराधिक घटनाएं घटित ना हो।