स्वास्थ्य टीम ग्रामो में जांच शिविर लगाकर कर रही कोरोना जांच,गाड़ाघाट में 75 लोगों का किया कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य टीम ग्रामो में जांच शिविर लगाकर कर रही कोरोना जांच,गाड़ाघाट में 75 लोगों का किया कोरोना टेस्ट
रिपब्लिक टुडे होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले के पिपरिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम गाड़ाघाट में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर 75 लोगों की कोरोना जांच की,वही अब ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीण भी जागरूक हो ग‌ए है व अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अपनी कोरोना जांच कराने लगे हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन अलग अलग ग्रामो में जाकर जांच शिविर लगाकर कोरोना वायरस की निशुल्क जांच कर रही है ज्ञात हो ग्राम गाड़ाघाट में 15 पाज़िटिव मरीज मिले थे जो अब पूर्णतः स्वस्थ हो ग‌ए है व ग्राम भी कोरोना मुक्त हो गया है, ग्राम को महामारी से बाहर निकालने में ग्राम के जागरूक युवाओं सहित ग्राम पंचायत सचिव लालजी रघुवंशी,रोजगार सहायक संदीप पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज सोनी,मालती पठारिया,आशा कार्यकर्ता जयश्री ठाकुर सहित ग्राम कोटवार राकेश मैहरा की अहम भूमिका रही,मैदानी अमले ने अपनी जान की फ़िक्र ना करते हुए लोगो को जागरूक किया किल कोरोना अभियान के तहत बार बार घर पहुंच कर ग्रामीणों का हाल चाल जाना व निशुल्क मेडिकल किट का भी वितरण किया।