मेडिकल स्टोर्स पर दवाइयों का टोटा , ब्लड सेंपलिंग को लेकर मरीज परेशान
रिपब्लिक टुडे, होशंगाबाद।। होशंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर अब हर किसी सताने लगा है जो कि देखा व समझा जा सकता है जिसका सबसे बडा कारण कोरोना पाज़िटिव मरीज व अन्य बीमारियों से लोगों की मौत होना है वही दूसरी तरफ पिपरिया बनखेडी सोहागपुर की मेडिकल स्टोर्सो पर दवाईयों की कमी हो गई मेडिकल स्टोर्स पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली व अन्य दवाइयां ना मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं व अपने परिजनों के लिए दवाइयां प्राप्त करने के लिए लोग इस मेडिकल स्टोर्स से उस मेडिकल स्टोर्स के चक्कर काटने को लोग मजबूर हैं अधिकांश मेडिकल स्टोर्स बंद है व कुछ मेडिकल स्टोर्स सुबह 10 से 1 बजे तक व शाम 5 से 8 बजे तक ही खुल रहे हैं व ब्लड टेस्ट जांच कराने में लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ है नगर के अधिकत्तर डायग्नोस्टिक सेंटर बंद पड़े हुए हैं व जो खुले हैं वो भी ब्लड जांच करने में आना कानी कर रहे हैं पिपरिया के सरदार वार्ड में किराए से रहने वाले राकेश ने बताया कि मेरी पत्नी का थोडा सा स्वास्थ्य गडबड हुआ तो मैं ब्लड टेस्ट की जांच कराने के उद्देश्य से गया तो नगर के दो तीन ब्लड टेस्ट करने वाले अधिकांश डायग्नोस्टिक सेंटर बंद मिले व काफी समस्याओ के बाद एक सेंटर खुला मिला तो उन्होंने ब्लड टेस्ट करने से स्पष्ट मना कर दिया और बोले सरकारी अस्पताल चले जाओ आप काफी समस्याओ का सामना करने के बाद पचमढ़ी रोड पर एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर ब्लड टेस्ट हो पाया, नगर में कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं काफी प्रभावित हो गई है व जिसका मुख्य कारण कही ना कही पाज़िटिव मरीजो का बडी संख्या में मिलना व मौतो की खबर सोशल मीडिया पर रोज आना,अब लोग घर से अति आवश्यक कार्य के लिए भी बाहर निकलने में डर रहे हैं। मेडिकल स्टोर्स पर मास्क व हाथ में पहने जाने वाले दस्ताने तक खत्म हो गए हैं वही दूसरी तरफ शासन प्रशासन भी कोरोना महामारी से लोगो को बचाने के लिए दिन रात प्रयासरत है।