भाजपा में मजबूत दावेदार की तलाश
जमीनी कार्यकर्ता को मिल सकता है मौका
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां नगर परिषद चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के दावेदार सक्रिय हो गए है, जिनमे कुछ ऐसे भी है जो पूर्व में पिपरिया से विधायक रहे सुरेश राय के करीबी होने के साथ साथ कम्युनिस्ट विचार धारा से जुड़े रहे है। वही नगर में कई वर्षों से सक्रिय राजनीति में रहकर काम करने वाली महिलाएं हेमलता सोनी ओर गायत्री साहू जो कि दो बार पार्षद रह चुकी है अपनी स्वयं के कार्यो के बल पर टिकिट की मांग कर रही है।
बता दे कि भाजपा भले ही खुद को क्षेत्र में मजबूत मान रही हो, लेकिन शहरी क्षेत्र में भाजपा के सामने कड़ी चौनोति है, दरअसल यहां शहरी क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, 1995 से लेकर अब तक सिर्फ एक बार ही यहां भाजपा की शीतल खंडेलवाल ने परचम लहराया था, बाकी समय स्वयं की मजबूत छवि के चलते 2 बार संतोष मालवीय ओर एक बार उनकी पत्नी शशि मालवीय अध्यक्ष रह चुकी है। तो एक बार कांग्रेस की टिकिट पर अधिवक्ता अभिलाष सिंह चंदेल अध्यक्ष चुने गए थे।

अब हालत इतर है केंद्र और राज्य सरकारों के मंहगाई के मुद्दे चरम पर है वही अब बताया जा रहा है कि स्थानीय कांग्रेस नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल के साथ राजनीतिक षडयंत्र के तहत एक प्रकरण में जेल भिजवाया गया है जिसकी सिमपैथी अब उनके साथ है , ऐसे में भाजपा को मजबूत उम्मीदवार की अदद तलाश है, वैसे यहां से प्रबल दावेदार हेमलता सोनी , नीता प्रवीण साहू , पूर्व पार्षद गायत्री
साहू सहित श्वेता मालवीय है। जिनमे हेमलता सोनी पिछले कई सालों से परिवार परामर्श केंद्र में काऊंसलर के रूप में सेवा दे रही है, उनके पुत्र सौरभ सोनी लंबे समय से संघ से जुड़कर बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे है, हेमलता सोनी के बाद रामगंज वार्ड निवासी पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश साहू ओर नगर के प्रतिष्ठित अनाज व्यापारी महेश साहू की पुत्रवधू नीता प्रवीण साहू को देखा जा है, नीता साहू अपने पति प्रवीण साहू की निर्विवाद छवि के साथ टिकिट की दावेदार है, श्रीमती साहू सक्षम उम्मीदवार बताई जा रही है। वही गौतम वार्ड से दो बार मेम्बर रह चुकी गायत्री साहू स्वयं के दम पर टिकिट की दावेदार है, गायत्री साहू मंडल कार्यकारिणी में भी पदाधिकारी का है साथ ही उनके पीछे न तो पति और न ही पुत्रो का साथ रहा है वे स्वयं घर से निकल कर भाजपा की राजनीति वर्षो से करती आई है। वही युवाओं की पसंद श्वेता प्रशांत मॉलवीय को माना जा रहा है, श्वेता भले ही घरेलू महिला है लेकिन उनके साथ उनके पति प्रशांत का राजनीतिक केरियर है, इनको टिकिट की चाह इनके कई युवा साथी रखते है। जो चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका में होते है।
फिलहाल अब चुनाव की तारीख का इंतज़ार है, जिसके चलते अब भाजपा ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जो हर हाल में सोहागपुर नगर परिषद की सीट जीत सके । उधर कांग्रेस भी अपनी परंपरागत सीट खोना नही चाहती , जिसके चलते हाईकमान की नजर में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शशि संतोष मॉलवीय और चौरसिया समाज से मजबूत दावेदार चंद्रकांत चौरसिया की पुत्रवधु ज्योति नितिन चौरसिया जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची में है।