स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां , साफ सफाई न होने से रेलवे स्टेशन पर गंदगी

मुकेश अवस्थी। यहां जबलपुर रेल मंडल के सोहागपुर रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार लग रहा है, केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले रेलवे खुद अब पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है। दरअसल यहां के सफाई कर्मी का तबादला पिपरिया हो जाने के बाद से अब एक अस्थायी कर्मचारी से सफाई करवाई जा रही है लेकिन उक्त सफाईकर्मी की लापरवाही से अब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सहित बाहर गंदगी हो रही है। उधर स्टेशन प्रबंधक आर के कोतवाल का कहना है कि अक्टूबर माह से साफ सफाई का ठेका रेलवे ने बन्द कर दिया है। जिसके चलते अब पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान भी ध्वस्त हो गया है।

सोहागपुर रेलवे स्टेशन पर तीन दिनों से मृत पड़ा कुत्ता


बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण करने के बाद सबसे पहले स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया था , जिसके बाद स्वच्छता अभियान को अफल बनाने देश की सेलेब्रिटीज़ को ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया था। लेकिन अब पीएम मोदी के सपने को रेलवे विभाग धता बता रहा है, सोहागपुर रेलवे स्टेशन पर कई दिनों से सफाई न होने से अब कचरे के ढेर लगे हुए है तो इंट्रेन्स गेट के बाहर तीन दिनों से कुत्ता मरा पड़ा हुआ है जिसे उठवाया नही गया है । सफाई व्यवस्था को लेकर जब स्टेशन प्रबंधक आर के कोतवाल से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि 10 महीनों से रेलवे ने कोई बजट नही दिया है , पहले 6 सफाईकर्मी थे जिसके बाद धीरे धीरे कर्मचारियों की संख्या कम होती गई, अब एक भी सफाईकर्मी नही है। फिलहाल स्वयं के खर्चे से अस्थायी रूप से एक युवक को सफाई व्यवस्था हेतु रखा गया है वह भी प्रतिदिन सफाई नही कर रहा। ऐसे में रेलवे की स्वच्छता अभियान पर सवाल उठ रहे है, 50 रुपये की प्लेटफार्म टिकिट बेचने वाला विभाग अपने ही यात्रियों को गंदगी परोस रहा है।